आखिरकार भारत ने रच दिया इतिहास! क्यों है ये मैच खास? मैच जीता..सीरीज जीती और जीत लिया दिल, अंत किया पंत ने..शुरुआत की थी शुभमन गिल

आखिरकार भारत ने रच दिया इतिहास! क्यों है ये मैच खास? मैच जीता..सीरीज जीती और जीत लिया दिल, अंत किया पंत ने..शुरुआत की थी शुभमन गिल

  •  
  • Publish Date - January 19, 2021 / 08:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

ब्रिस्बेन। भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है, पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी।

read more: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट का स्कोर

भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है, ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब टेस्ट रैकिंग में नंबर वन की पोजीशन में पहुंच गई है।

read more: ब्रिसबेन में भारत की शानदार जीत, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने…

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया, इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। ऑस्ट्रेलिया गाबा में अंतिम बार नवंबर 1988 में वेस्टइंडीज से 9 विकेट से हारी थी, 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में 31 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 24 जीते और 7 ड्रॉ रहे। अब 2021 में भारत ने उसे इस मैदान पर हराकर नया रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट जीता है, इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने 6 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 5 हारे और एक ड्रॉ कराया था।

read more: भारत ने आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला जीती

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गये लेकिन उनकी आकर्षक अर्धशतकीय पारी से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को यहां चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 183 रन बनाये। गिल ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की और 91 रन की शानदार पारी खेली।ऋषभ पंत ने इंडिया को जीत की ओर ले जाते हुए शानदार 89 रन की नाबाद पारी खेली है। एक तरफ विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी तरफ पंत ने अंत करने की ठान रखी थी। उन्होंने ही इंडिया को जीत दिलाई। 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन का स्कोर इस प्रकार है ।

आस्ट्रेलिया पहली पारी : 369 रन

भारत पहली पारी : 336 रन

आस्ट्रेलिया दूसरी पारी : 294 रन

भारत दूसरी पारी:329

रोहित शर्मा का पेन बो कमिंस 07

शुभमन गिल का स्मिथ बो लियोन 91

चेतेश्वर पुजारा पगबाधा कमिंस 56

अजिंक्य रहाणे का पेन बो कमिंस 24

ऋषभ पंत नाबाद 89

मयंक अग्रवाल का वेड बो कमिंस 09

वाशिंगटन सुंदर बो लियोन 22

शारदुल ठाकुर का लियोन बो हेजलवुड 02

नवदीप सैनी नाबाद 00

अतिरिक्त: 29

कुल योग: 97 ओवर में सात विकेट पर : 329 रन

विकेट पतन: 1-18 , 2-132, 3-167 , 4-228, 5-265, 6-318, 7-325

गेंदबाजी:

स्टार्क 16-0-75-0

हेजलवुड 22-5-74-1

कमिंस 24-10-55-4

ग्रीन 3-1-10-0

लियोन 31-7-85-02

लाबुशेन 1-0-4-0