भारत शूटआउट में जर्मनी से 3-4 से हारा, फिर भी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका

भारत शूटआउट में जर्मनी से 3-4 से हारा, फिर भी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका

  •  
  • Publish Date - January 18, 2024 / 09:54 PM IST,
    Updated On - January 18, 2024 / 09:54 PM IST

रांची, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार को यहां एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे सेमीफाइनल में निर्धारित समय में 2-2 की बराबरी के बाद हुए शूट-आउट में जर्मनी से 3-4 से हार गयी।

इस जीत से जर्मनी ने पेरिस ओलंपिक के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है।

भारत के पास ओलंपिक कोटा पक्का करने का एक और मौका है। टीम शुक्रवार को तीसरे-चौथे स्थान के मैच में जापान को हराकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है। इस टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी शुक्रवार को फाइनल में अमेरिका से भिड़ेगी।

निर्धारित समय में भारत के लिए दीपिका (15वें मिनट) और इशिका चौधरी (59वें मिनट) ने गोल किये।

जर्मनी के लिए दोनों गोल चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट (27वें, 57वें) ने दागे।

भाषा नमिता

नमिता