T20 World Cup Schedule : T20 वर्ल्ड कप में इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, जारी हुआ टूर्नामेंट का शेड्यूल, देखें यहां
T20 World Cup Schedule : भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यू यॉर्क में मुक़ाबला खेला जाएगा। भारत अपने पहले तीन ग्रुप मैच न्यू यॉर्क में
T20 World Cup Schedule
नई दिल्ली : T20 World Cup Schedule : इस साल ICC T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। T20 वर्ल्ड कप के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है और इससे भी ज्यादा इंतजार फैंस को वर्ल्ड कप में होने वाले सबसे बड़े मुकाबले का है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच किसी बड़े टूर्नामेंट के फ़ाइनल से भी ज्यादा रोमांचक होता है। टी20 विश्व कप 2024 के औपचारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने क्रिकेट फैंस के इंतजार के बीच दोनों ही टीमों के बीच होने वाले मुकाबले और टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया।
न्यू यॉर्क में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
T20 World Cup Schedule : जारी हुए शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यू यॉर्क में मुक़ाबला खेला जाएगा। भारत अपने पहले तीन ग्रुप मैच न्यू यॉर्क में खेलेगा जबकि चौथा मैच फ्लोरिडा में खेलेगा। गत विजेता इंग्लैंड की भिड़ंत 8 जून को बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया से होगी। संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज़ इस टूर्नामेंट की संयुक्त तौर पर मेज़बानी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। वहीं, पहला सेमीफ़ाइनल 26 जून को गयाना और दूसरा 27 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन कुल नौ वेन्यू पर होगा, जिनमें वेस्टइंडीज़ के छह जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका के कुल तीन मैदानों पर मैच खेले जाएंगे।
पांच जून को भारत खेलेगा पहला मुकाबला
T20 World Cup Schedule : बता दें कि, भारत अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा। पाकिस्तान से खेलने के बाद भारत 12 जून को न्यूयॉर्क में सह मेजबान अमेरिका से भिड़ेगा और फिर कनाडा के खिलाफ 15 जून को अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलने के लिए फ्लोरिडा रवाना होगा। वेस्टइंडीज और अमेरिका टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं। इसमें 20 टीम खेलेंगी जिन्हें पांच पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। इससे यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप बन गया है।
आस्ट्रेलिया में 2022 में हुए पिछले चरण 16 टीम ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगी। सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना और 27 जून को त्रिनिदाद में होंगे जबकि फाइनल मैच बारबाडोस में 29 जून को खेला जायेगा।
इस बार खेले जाएंगे 55 मुकाबले
T20 World Cup Schedule : इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन है जिसने नवंबर 2022 में मेलबर्न में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। ग्रुप चरण के मैच एक से 18 जून तक जबकि सुपर 8 मैच 19 से 24 जून तक खेले जायेंगे। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर 8 में जगह बनायेंगी। फिर इन टीम को चार चार के दो ग्रुप में बांटा जायेगा। सुपर 8 के प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। वेस्टइंडीज में छह और अमेरिका में तीन स्टेडियम में कुल 55 मुकाबले खेले जायेंगे।
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका।
ग्रुप बी: इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल।

Facebook



