IND vs NZ 2nd ODI Match
रायपुर। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे खेला जाना है। दोनों टीमें दोपहर डेढ़ बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। बता दें कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इंडिया ने हैदराबाद में कीवी टीम को रोमांचक मैच में 12 रन से धूल चटाई थी। मिस्टर 360′ के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन कंप्लीट करने के नजदीक हैं। उन्हें इसके लिए तीन रनों की जरूरत है।
रोहित शर्मा की इंडिया ब्रिगेड की नजर अब शनिवार को रायपुर वनडे जीतकर सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल करने पर होगी। वहीं, न्यूजीलैंड टीम सीरीज में वापसी करने की फिराक में होगी। नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजदूगी में विकेटकीपर टम लाथम न्यूजीलैंड का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें कि भारत अगर दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाता है तो न्यूजीलैंड से नंबर वन वनडे टीम का ताज छिन जाएगा।
इधर बॉलिंग कोच म्हाम्ब्रे ने कहा है कि भारतीय टीम को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है। उन्होंने दूसरे वनडे से पूर्व कहा कि बुमराह विश्व कप की रणनीति में शामिल हैं। वह टीम के लिए काफी अहम हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह अलग तरह के गेंदबाज हैं, जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता।