India vs Oman Asia Cup 2025: ओमान ने दी टीम इंडिया को कड़ी टक्कर लेकिन मिली 21 रनों से हार.. सैमसन ने जड़ा अर्धशतक, देखें स्कोरकार्ड

अभिषेक ने फिर से 15 गेंद में 38 रन की तेज पारी खेली जो उनका लगातार तीसरा 30 या उससे अधिक रन का स्कोर रहा। अंत में हर्षित राणा ने भी नाबाद 13 रन की पारी खेली और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।

India vs Oman Asia Cup 2025: ओमान ने दी टीम इंडिया को कड़ी टक्कर लेकिन मिली 21 रनों से हार.. सैमसन ने जड़ा अर्धशतक, देखें स्कोरकार्ड

India vs Oman Asia Cup 2025 || Image- ESPN Cricket News File

Modified Date: September 20, 2025 / 07:54 am IST
Published Date: September 20, 2025 7:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • सैमसन की शानदार अर्धशतकीय पारी
  • सूर्यकुमार की दमदार कप्तानी
  • पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत सुपर 4 में

India vs Oman Asia Cup 2025: अबुधाबी: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दोनों विभागों में अपने उपलब्ध संसाधनों का पूरा इस्तेमाल किया जिससे भारत ने शुक्रवार को यहां ओमान को 21 रन से हराकर एशिया कप के ग्रुप लीग चरण का अंत जीत की हैट्रिक से किया। अब भारतीय टीम 48 घंटे से भी कम समय में दुबई में सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान ने खुद को बल्लेबाजी क्रम में खुद को 11वें पर ढकेलते हुए अपने बाकी 10 साथियों को मध्यक्रम में मौका देने का सही फैसला किया।

Hardik Pandya was run out for 1, India vs Oman, Asia Cup, Dubai, September 19, 2025

पहली बार भारत के खिलाफ उतरी ओमान की टीम

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने ओमान के सामने 189 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। ओमान की टीम पहली बार टी20 विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ खेल रही थी। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती के बिना भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कुछ खास नहीं दिखा जिससे ओमान ने जवाब में 20 ओवर में चार विकेट पर 167 रन बनाए। गेंदबाजी में भी सूर्यकुमार के पास आठ गेंदबाजी विकल्पों का इस्तेमाल करने का मौका था।

 ⁠

अतिम एकादश में शामिल दो खिलाड़ियों हर्षित राणा (तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (37 रन देकर एक विकेट) को खेलने का मौका कम मिला है। दोनों ने इस सत्र में उत्तर क्षेत्र के लिए एकमात्र दलीप ट्रॉफी मैच खेला था। कुलदीप यादव (तीन ओवर में 23 रन देकर एक विकेट) हमेशा की तरह बाकियों से बेहतर रहे।अर्शदीप के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना कम है। उन्हें 100 विकेट पूरे करने का मौका मिला जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए।

The Oman fielders celebrate the fall of a wicket, India vs Oman, Asia Cup, Dubai, September 19, 2025

India vs Oman Asia Cup 2025: ओमान के लिए कप्तान जतिंदर सिंह (33 गेंद में 32 रन), साथी सलामी बल्लेबाज आमिर कलीम (46 गेंद में 64 रन) और हम्माद मिर्जा (34 गेंद में 51 रन) ने चुनौती पेश की लेकिन यह जीत दर्ज करने के लिए पर्याप्त नहीं था। लेकिन सूर्यकुमार को अंदाजा हो गया कि टूर्नामेंट के अंत में उन्हें अपने खिलाड़ियों से क्या उम्मीद करनी चाहिए। सबसे ज्यादा फायदा सैमसन को हुआ जिन्होंने कुछ रन बनाए। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में अपने स्थान को लेकर कोई गारंटी नहीं है। सैमसन (56 रन) ने क्रीज पर मिले समय का पूरा इस्तेमाल किया जिससे भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया।

सस्ते में निबटे शुभमन गिल

उप कप्तान शुभमन गिल के सस्ते में आउट होने के बाद सैमसन (45 गेंद में 56 रन) को शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन तीन चौके और तीन छक्के जड़ित पारी से सैमसन का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। सैमसन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाह फैसल की गेंद पर पहला छक्का लांग ऑन पर लगाया गया लेकिन ‘मैच टाइम’ की कमी साफ दिखाई दी क्योंकि उन्हें रन बनाने में दिक्कत हो रही थी। सातवें नंबर पर आए तिलक वर्मा (18 गेंद में 29 रन) ने भी स्कोर बढ़ाने में योगदान दिया।

Abhishek Sharma struck a quick 38 off 15 balls, with five fours and two sixes, India vs Oman, Asia Cup, Dubai, September 19, 2025

India vs Oman Asia Cup 2025: यह बिल्कुल स्पष्ट था कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारत इस औपचारिक मैच में पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा और सुपर 4 की शुरुआत से पहले 20 ओवर खेलना चाहेगा ताकि उसके मध्यक्रम को क्रीज पर पर्याप्त समय मिल सके। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके सैमसन को उनका पसंदीदा स्थान दिया गया और अक्षर पटेल (13 गेंद में 26 रन) को विशेषज्ञ बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक या बल्लेबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे (05) से आगे भेजा गया। इससे कप्तान सूर्यकुमार ने खुद को 11वें नंबर पर पहुंचा दिया। उन्होंने हार्दिक पंड्या को भी मौका दिया लेकिन दुर्भाग्य से सैमसन की स्ट्रेट ड्राइव गेंदबाज के हाथों से टकराकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर स्टंप पर जा लगी जिससे वह रन आउट हो गए।

अक्षर ने अपना काम बखूबी किया और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा द्वारा निर्धारित लय को बनाए रखा। अभिषेक ने फिर से 15 गेंद में 38 रन की तेज पारी खेली जो उनका लगातार तीसरा 30 या उससे अधिक रन का स्कोर रहा। अंत में हर्षित राणा ने भी नाबाद 13 रन की पारी खेली और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। शुभमन गिल का रन नहीं बना पाना चिंता का विषय नहीं है लेकिन टीम प्रबंधन चाहेगा कि उनका कोई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टूर्नामेंट के अंतिम छोर में अच्छा प्रदर्शन करे।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: ‘वोट चोरी’, आरोपों की झड़ी..’बम’ या फुलझड़ी? राहुल गांधी का आरोप ‘बम’ में कितना दम? देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Sidhi Road Accident News: सीधी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, सीएम डॉ. यादव ने रद्द किए अपने कार्यक्रम


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown