India Vs South Africa: शुभमन गिल की चोट ने तोड़ा क्रिकेट फैन्स का दिल, ICU में भर्ती होने के बाद पहले टेस्ट से हुए बाहर, अब इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडेन गार्डन में 14-18 नवंबर तक चल रहा है। शुभमन गिल फिलहाल अस्पताल में निगरानी में हैं और उनकी सेहत पर BCCI की मेडिकल टीम लगातार नजर रख रही है।

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 11:16 AM IST

(India Vs South Africa, Image Credit: BCCI X)

HIGHLIGHTS
  • शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर।
  • चोट दूसरी पारी में स्लॉग स्वीप के दौरान लगी।
  • गिल फिलहाल अस्पताल में निगरानी में हैं।

India Vs South Africa: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गर्दन में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। यह जानकारी BCCI ने मैच के तीसरे दिन से पहले दी। गिल को टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोट लगी थी।

चोट का कारण और घटना

शनिवार को दूसरे दिन, गिल ने साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की। इसी दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन आई और वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। चोट के समय उन्होंने केवल 3 गेंदें खेलीं और 4 रन बनाए। उनका चौका बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से गया, उसी दौरान गर्दन में समस्या हुई।

अस्पताल में भर्ती और मेडिकल अपडेट

टीम मैनेजमेंट के अनुसार, ‘कप्तान शुभमन गिल को टेस्ट मैच के दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया। फिलहाल वह अस्पताल में निगरानी में हैं। वह आगे के टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। BCCI की मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।’

 

ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी

शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 159 रन बनाए, जबकि भारत ने 189 रन बनाए। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं।

मैच का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन में 14 नवंबर से 18 नवंबर तक चल रहा है। दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद वनडे श्रृंखला 30 नवंबर से शुरू होगी।

इन्हें भी पढ़ें:

शुभमन गिल क्यों टेस्ट मैच से बाहर हैं?

शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लगी, जिसके कारण वह आगे खेल नहीं पाएंगे।

चोट कैसे लगी थी?

गिल ने साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की थी, उसी दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन आ गई और वह रिटायर्ड हर्ट हुए।

वर्तमान में शुभमन गिल का स्वास्थ्य कैसा है?

गिल को अस्पताल में ले जाकर निगरानी में रखा गया है, और BCCI की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही है।

गिल की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कौन करेगा?

गिल के बाहर रहने पर ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे।