भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में चैथे वनडे के दौरान टीवी पर मैच देख रहे भारतीय फैंस उस समय हैरान रह गए जब विराट कोहली को आउट करने पर भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई गेंदबाज लसित मलिंगा को गले लगा लिया. मैदान पर ऐसे नजारे कम ही देखने को मिलते हैं जब मैच के बीच में ही कोई खिलाड़ी, विपक्षी टीम के खिलाड़ी को गले लगा ले. लोगों में इस बात की हैरानी थी कि आखिर टीम इंडिया के कप्तान को आउट करने पर रोहित इस तरह गले मिलकर मलिंगा को बधाई क्यों दे रहे हैं. विराट ने मैच में महज 96 गेंद पर 17 चैकों और दो छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली. उन्हें मलिंगा ने दिलशान मुनावीरा के हाथों कैच कराया.