T20 world cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में भारत नहीं खेलेगा पाकिस्तान से मैच? BCCI ने दिया ऐसा जवाब..देखें | India will not play Pakistan match in T20 World Cup? BCCI gave such an answer ..see

T20 world cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में भारत नहीं खेलेगा पाकिस्तान से मैच? BCCI ने दिया ऐसा जवाब..देखें

टी20 वर्ल्ड कप में भारत नहीं खेलगा पाकिस्तान से मैच? BCCI ने दिया ऐसा जवाब..देखें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 20, 2021/8:30 pm IST

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो चुकी है, जिसमें भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है, लेकिन इस मैच पर खतरा बरकरार है। कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारतीय नागरिकों पर बढ़े आतंकवादी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जबर्दस्त तनाव है, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले को रद्द करने की मांग उठ रही है।

read more: आंध्र प्रदेश में तेदेपा के बंद का खास असर नहीं, नायडू गुरुवार से करेंगे 36 घंटे का विरोध प्रदर्शन
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के मैच को लेकर BCCI ने बड़ा अपडेट जारी किया है, BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने साफ किया है कि ICC की इंटरनेशनल कमिटमेंट की वजह से इस हाईवोल्टेज मैच को रद्द नहीं किया जा सकता है, राजीव शुक्ला ने ANI के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘हम जम्मू कश्मीर में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं, आंतकियों के खिलाफ कठोर कदम उठाना चाहिए, जहां तक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की है, तो ICC की इंटरनेशनल कमिटमेंट्स की वजह से हम खेलने से मना नहीं कर सकते हैं।’

read more: IBPS PO Recruitment 2021: यहां 4135 पीओ पदों पर नियुक्ति के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन,10 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

राजीव शुक्ला ने कहा, ‘आपको ICC टूर्नामेंट्स में टीमों के खिलाफ खेलना ही होगा।’ भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप का मैच दुबई में मैच खेला जाना है, इस मुकाबले के जरिए ही विराट कोहली की सेना टी20 वर्ल्ड कप के अपने अभियान का आगाज करेगी, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फैंस से लेकर टीम इंडिया के क्रिकेटर्स उत्साहित हैं।

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ, मुझे यह दूसरे मैचों की तरह ही लगता है। मुझे पता है कि इस मैच को लेकर काफी हाइप है, खासकर टिकटों की मांग और बिक्री को लेकर, हमारे लिए यह क्रिकेट का एक मैच ही है, जिसे सही भावना से खेला जाना चाहिए, जो हम खेलेंगे, बाहर से या दर्शकों की नजर से माहौल अलग दिखता होगा, लेकिन खिलाड़ियों का नजरिया पेशेवर रहता है, हम सामान्य मैच की तरह ही हर मैच को लेते हैं।’

read more:
पाकिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल
रोहित शर्मा (उपकप्तान)
विराट कोहली (कप्तान)
ईशान किशन
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा
आर अश्विन
शार्दुल ठाकुर
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद शमी