Ind Vs Aus ODI 2025 || Image- ESPAN Cricket file
Ind Vs Aus ODI 2025: विशाखापत्तनम: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप में पदार्पण के बाद पिछले 47 वर्षों में सात बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को महज तीन बार ही हराया है। आखिरी बार यह जीत 2017 में इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मिली थी, जिसकी सूत्रधार 171 रन बनाने वाली हरमनप्रीत कौर थीं। हालांकि इस बार उनका बल्ला अब तक खामोश रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप में अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 (1978, 1982 में दो बार, 1993, 1997, 2000, 2005, 2017, 2022) और भारत ने केवल तीन (2009 में दो बार और 2017) मैचों में जीत दर्ज की है। भारत को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत के लिए 31 वर्षों तक इंतजार करना पड़ा।
2017 विश्व कप में ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया ने मेग लैनिंग (76) और एलिसे पेरी (दो विकेट) के दम पर पूनम राउत के शतक को बेकार करते हुए भारत को आठ विकेट से हराया था। लेकिन सेमीफाइनल में भारत ने बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया। इस मैच में हरमनप्रीत ने 115 गेंदों में 171 रन बनाए और दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाए। हालांकि फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को नौ रन से हरा दिया।
Ind Vs Aus ODI 2025: भारतीय टीम ने पहली बार 2009 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया और वह भी उसकी ही धरती पर। सुपर सिक्स चरण में अंजुम चोपड़ा ने 137 गेंदों में 76 रन बनाए थे, जबकि गौहर सुल्ताना और रीमा मल्होत्रा ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में झूलन गोस्वामी और प्रियंका रॉय के दो-दो विकेटों की मदद से भारत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया।
भारत ने महिला वनडे विश्व कप में पहली बार 1978 में हिस्सा लिया और ऑस्ट्रेलिया से पहली टक्कर पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में हुई। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत ने की थी क्योंकि रंगभेद नीति के चलते दक्षिण अफ्रीका का बहिष्कार हुआ था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डायना एडुल्जी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 71 रन से हराया।
1982 में न्यूजीलैंड में आयोजित विश्व कप में शांता रंगास्वामी की कप्तानी में भारतीय टीम ने राउंड रॉबिन चरण में 12 में से 4 मैच जीते, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से तीनों मैच हार गई। इनमें ईडन पार्क में 153 रन की हार, वेलिंगटन में चार विकेट से और क्राइस्टचर्च में 39 रन की हार शामिल थी। इस टूर्नामेंट में शुभांगी कुलकर्णी ने 20 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
Ind Vs Aus ODI 2025: 1997 में भारत में आयोजित विश्व कप में भारत पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचा, लेकिन दिल्ली में हुए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने कैथरीन फिट्जपैट्रिक की घातक गेंदबाजी (7 ओवर में 18 रन, 3 विकेट) से भारत को शिकस्त दी। खराब रोशनी के कारण मैच 32 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 123 रन बनाए और भारत 104 रन ही बना सका।
2005 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप में मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची। ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला रद्द हो गया था, लेकिन फाइनल में कारेन रोल्टन के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रन से हराया। नीतू डेविड, अमिता शर्मा और झूलन गोस्वामी इस टूर्नामेंट में शीर्ष गेंदबाज रहीं।
2013 में भारत में आयोजित विश्व कप में मेजबान टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला नहीं हुआ। जबकि 2022 में न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में भारत ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। इस टूर्नामेंट में मेग लैनिंग के 97 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ईडन पार्क पर भारत को छह विकेट से हराया।