भारत ने जीता महिला अंडर-19 T20 विश्व कप, पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने दी बधाई, BCCI ने किया 5 करोड़ रुपए देने का ऐलान

India won the Women's Under-19 T20 2023 : बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि टीम को ईनाम के तौर पर 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

  •  
  • Publish Date - January 29, 2023 / 08:28 PM IST,
    Updated On - January 29, 2023 / 08:31 PM IST

India won the Women’s Under-19 T20 2023 नई दिल्ली। भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीत लिया है। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड ने सात विकेट से हराया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह आसान लक्ष्य सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है।

 

India won the Women’s Under-19 T20 2023 :  69 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शैफाली वर्मा (15) और श्‍वेता सेहरावत (5) ने तेज शुरुआत दिलाई। बेकर ने वर्मा को मिड ऑन पर स्‍टोनहाउस के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद श्‍वेता सेहरावत स्‍क्रीवंस की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठीं। शॉर्ट फाइन लेग पर बेकर ने सेहरावत का आसान कैच लपका।

 

बीसीसीआई ने 5 करोड देने का किया ऐलान

भारतीय महिला टीम ने टी20 में जीतकर इतिहास रच दिया। तो वहीं इस जीत पर बीसीसीआई ने बडा ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि टीम को ईनाम के तौर पर 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

 

पीएम ने टीम इंडिया को दी बधाई

पीएम नरेन्द्र मोदी ने टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स को बधाई दी है। तो वहीं यूपी सीएम योगी , राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, खेल मंत्री अनुराग सिंह ने बधाई दी है। पीएम ने कहा कि इस जीत ने भावी प्लेयर्स को प्रेरणा मिलेगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें