भारतीय मुक्केबाज नीतू महिला विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में

भारतीय मुक्केबाज नीतू महिला विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 06:38 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 06:38 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन नीतू गघांस (48 किग्रा) ने गुरूवार को यहां कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 की जीत से महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

यह मुकाबला पिछले साल के क्वार्टरफाइनल जैसा ही था। इसमें नीतू और बाल्कीबेकोवा ने पहले दौर में एक दूसरे पर जमकर मुक्के जड़े। हालांकि कजाखस्तान की मुक्केबाज ज्यादा हावी रहीं जिससे पहला राउंड 3-2 से उनके नाम रहा।

दूसरे राउंड में हालांकि नीतू ने मजबूत वापसी करते हुए दमदार ‘हुक्स’ और ‘जैब्स’ जड़े।

दोनों मुक्केबाज एक दूसरे को जकड़ने की कोशिश करती रहीं लेकिन नीतू इस राउंड को अपने नाम करने में सफल रही।

अगले तीन मिनट काफी तनावपूर्ण रहे जिसमें नीतू ने बाल्कीबेकोवा से बेहतर प्रदर्शन किया जिससे मुकाबले का ‘रिव्यू’ किया गया और उन्हें विजेता घोषित किया गया।

भाषा नमिता

नमिता