छह महीने से ज्यादा समय बाद वापसी करेंगे भारतीय गोल्फर भुल्लर

छह महीने से ज्यादा समय बाद वापसी करेंगे भारतीय गोल्फर भुल्लर

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 12:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

बालीमेना (उत्तरी आयरलैंड), 23 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर छह महीने से ज्यादा समय बाद खेल में वापसी को तैयार हैं और इस हफ्ते दुबई ड्यूटी फ्री आयरिश ओपन में हिस्सा लेंगे।

एशियाई टूर पर नौ बार और यूरोपीय टीम पर एक बार के विजेता ने टूर पर पिछला टूर्नामेंट मार्च में मलेशिया ओपन खेला था।

आयरिश ओपन में भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा भी हिस्सा लेंगे जिन्होंने हीरो ओपन से खेल में वापसी की थी। कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां बंद होने के बाद यूरोपीय टूर भी जून में ही शुरू हुआ था।

भुल्लर इस हफ्ते के शुरू में ही यूरोप पहुंचे थे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं टूर पर वापसी कर काफी उत्साहित हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे इस ब्रेक की काफी जरूरत थी। मैं अब ज्यादा प्रेरित महसूस कर रहा हूं और टूर के लिये तैयार हूं। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर