भारतीय पुरुष और महिला सॉफ्ट टेनिस टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम

भारतीय पुरुष और महिला सॉफ्ट टेनिस टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम

  •  
  • Publish Date - October 3, 2023 / 08:01 PM IST,
    Updated On - October 3, 2023 / 08:01 PM IST

हांगझोउ, तीन अक्टूबर (भाषा) भारत की पुरुष और महिला सॉफ्ट टेनिस टीम मंगलवार को यहां एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं।

अनुषा नेलाकुदिति, तुशिता सिंह, अध्या तिवारी, निकिता बिश्नोई और रागा श्री कुलानदेइवेलु मनोगरबाबु की मौजूदगी वाली महिला टीम ग्रुप ए में दो जीत और इतनी ही हार के साथ तीसरे स्थान पर रही।

आदित्य दुबे, जय मीणा, अंकित पटेल, रोहित धीमान और राजवीर अमालियार की टीम चार पूल मुकाबलों में सिर्फ एक जीत के साथ चौथे स्थान पर रही।

सॉफ्ट टेनिस लॉन टेनिस का छोटा प्रारूप है जिसमें आम तौर पर रबर की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है।

भाषा सुधीर पंत

पंत