भारतीय पुरूष स्कीट टीम को स्वर्ण, महिला टीम को रजत

भारतीय पुरूष स्कीट टीम को स्वर्ण, महिला टीम को रजत

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च ( भाषा ) भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप में सोमवार को प्रतिस्पर्धा के चौथे दिन पुरूषों की स्कीट टीम स्पर्धा में स्वर्ण और महिला वर्ग में रजत पदक जीता ।

गुरजोत खांगुरा, मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा की भारतीय टीम ने कतर के नासिर अल अतिया, अली अहमद ए ओ अल इशाक और राशिद हमाद को 6 . 2 से हराया ।

महिला फाइनल में भारत की परिनाज धालीवाल, कार्तिकी सिंह शक्तावत और गनीमत सेखों ने रजत पदक जीता जो फाइनल में कजाखस्तान की रिनाता नासिरोवा, ओल्गा पनारिना और जोया क्राचेंको से 4 . 6 से हार गई।

क्वालीफिकेशन में भारतीय टीम के 341 और कजाखस्तान के 327 अंक थे ।

भारतीय पुरूष टीम क्वालीफिकेशन में 503 अंक लेकर कतर से चार अंक पीछे रही थी ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द