भारतीय पुरुष टीम ने विश्व टेटे टीम चैम्पियनशिप के पहले मैच में चिली को हराया

भारतीय पुरुष टीम ने विश्व टेटे टीम चैम्पियनशिप के पहले मैच में चिली को हराया

  •  
  • Publish Date - February 17, 2024 / 07:04 PM IST,
    Updated On - February 17, 2024 / 07:04 PM IST

बुसान (कोरिया), 17 फरवरी (भाषा) भारतीय पुरुष टीम ने शनिवार को यहां चिली को आसानी से 3-0 से हराकर विश्व टेबल टेनिस टीम चैम्पियनशिप में अपना अभियान जीत से शुरू किया।

स्टार भारतीय पैडलर (टेबल टेनिस खिलाड़ी) शरत कमल (95 रैंकिंग) ने दुनिया के 53वें नंबर के निकोलस बुरगोस पर 11-5 11-8 11-6 से जीत हासिल की।

फिर भारत के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन हरमीत देसाई ने इसी लय को जारी रखते हुए गुस्तावो गोमेज को 11-8 11-7 11-6 से हरा दिया।

जी साथियान को ओलिवारेस फेलिप के खिलाफ पहले गेम में थोड़ी चुनौती मिली लेकिन उन्होंने 12-10 11-8 11-8 की जीत हासिल की।

इस जीत से भारत दो अंक लेकर ग्रुप तीन में दक्षिण कोरिया (चार अंक) और चिली (तीन अंक) से पीछे तीसरे स्थान पर पहुंच गया।

अब भारतीय टीम रविवार को पोलैंड से भिड़ेगी जिसके बाद उसका सामना सोमवार को दक्षिण कोरिया और मंगलवार को न्यूजीलैंड से होगा।

भारतीय महिला टीम रविवार को हंगरी के सामने होगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द