भारतीय मिश्रित कंपाउंड टीम ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय मिश्रित कंपाउंड टीम ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में स्वर्ण पदक जीता

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 11:30 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 11:30 PM IST

ऑबर्नडेल (अमेरिका), 12 अप्रैल (भाषा) ज्योति सुरेखा वेनाम और ऋषभ यादव की भारतीय मिश्रित कंपाउंड टीम ने शनिवार को यहां कड़े फाइनल में चीनी ताइपे के अपने प्रतिद्वंद्वियों हुआंग आई-जौ और चेन चिह लुन को 153-151 से हराकर तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय मिश्रित जोड़ी ने पहली और दूसरी सीरीज 37-38 और 38-39 से गंवा दी लेकिन तीसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए दो 10 और एक ‘इनर 10’ (10 अंक के अंदरूनी हिस्से में निशाना) की बदौलत 39-38 से जीत हासिल की।

इसके बाद भारतीय जोड़ी ने चौथी और निर्णायक सीरीज आसानी से 39-36 से जीतकर कुल स्कोर 153-151 कर लिया।

ज्योति और ऋषभ ने शुक्रवार को स्लोवेनिया को हराकर भारत के लिए तीसरा पदक पक्का किया था।

क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रही भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में स्पेन (156-149) को, क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क (156-154) को तथा सेमीफाइनल में स्लोवेनिया (159-155) को हराया था।

भाषा सुधीर

सुधीर