Indian national anthem played by mistake in Pakistan || Image- ESPN Cricket
Indian national anthem played by mistake in Pakistan : लाहौर: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पड़ोसी देश पाकिस्तान और दुबई में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत भी शामिल है। हालांकि, टीम इंडिया ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया, जिसके कारण हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया है। इस मॉडल के तहत भारत के सभी मुकाबले दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। यहां तक कि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है, तब भी ये मैच दुबई में ही आयोजित होंगे। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक निराश हैं, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा है।
बहरहाल, आज हम बात कर रहे हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ‘बी’ के मुकाबले की, जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट में दोनों टीमों का पहला मुकाबला है।
Indian national anthem played by mistake in Pakistan : हालांकि, इस मैच की शुरुआत से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक अजीब घटना घटी, जिसे देखकर न केवल दर्शक बल्कि दोनों टीमों के खिलाड़ी भी अवाक रह गए। दरअसल, परंपरा के अनुसार मैच से पहले दोनों देशों के राष्ट्रीय गान बजाए जाते हैं। इस दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान बजने थे, लेकिन तकनीकी गलती के कारण मैदान पर अचानक भारत का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बजने लगा। हालांकि, कुछ ही क्षणों में इस गलती को सुधार लिया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और भारतीय क्रिकेट प्रशंसक पाकिस्तान पर मजेदार तंज कस रहे हैं। कई लोगों ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट प्रशासन की लापरवाही करार दिया है। देखें वीडियो:
ENG vs Australia match mai indian national anthem chala diya vo bhi lahore mai 😭😭😂😂😂 #ENGvsAUS #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/iOHbe4wj1F
— Manjyot wadhwa (@Manjyot68915803) February 22, 2025
Read Also: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले स्पिन खेलने पर ध्यान दिया कोहली ने
बता दें कि ग्रुप ए का तीसरा मुकाबला कल दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित और हाईवोल्टेज मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशसंको की नजरें है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की द्विपक्षीय सीरीज करीब 17 सालो से नहीं हुई है। दोनों ही चिर प्रतिद्वंदी अक्सर ICC के टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होते है।