इंडियन ओपन सर्फिंग: किशोर, सेलवामनी ने शुरुआती दिन प्रभावित किया
इंडियन ओपन सर्फिंग: किशोर, सेलवामनी ने शुरुआती दिन प्रभावित किया
मेंगलुरु, एक जून (भाषा) पंद्रह साल के किशोर कुमार ने गुरुवार को यहां ‘इंडियन ओपन सर्फिंग के शुरुआती दिन मुश्किल परिस्थितियों में पुरुष ग्रोम्स (अंडर -16) वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनायी।
बारिश और हवा के कारण मुश्किल हालात में यहां के शशिथलू समुद्र तट पर प्रतियोगिता में वह 12.67 अंक के साथ शीर्ष पर रहे।
पुरुषों के ओपन वर्ग में दिनेश सेलवामनी 09.53 अंक के साथ शीर्ष के साथ क्वार्टर फाइनल की दौड़ में बने हुए है।
तेज हवा और बारिश के कारण महिला ओपन सेमीफाइनल का खेल शुरू नहीं हो सका।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



