भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन, काफी समय से थे कैंसर से पीड़ित

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन, काफी समय से थे कैंसर से पीड़ित

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता किरण पाल सिंह का गुरुवार को मेरठ स्थित अपने आवास पर निधन हो गया। वह पिछले आठ महीनों से यकृत कैंसर से जूझ रहे थे। वह 63 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी इंद्रेश देवी, पुत्र भुवनेश्वर और पुत्री रेखा शामिल हैं।

read more: COVID 19 राहत योजना : WHO 10 हजार लोगों को देगा नगद पुरस्कार ! देखिए क्या है…

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल भुवनेश्वर जब यूएई में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे थे तब पहली बार पता चला था कि उनके पिता कैंसर से पीड़ित हैं।

read more: तमिलनाडु में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया गया

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘भुवनेश्वर अपने पिता के खराब स्वास्थ्य के कारण ही यूएई में आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गये थे। ’’’ सिंह का उपचार चल रहा था और दो सप्ताह पहले स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें मेरठ में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘किरण पाल सिंह को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी लेकिन दो दिन बाद उनका निधन हो गया। ’’