भारतीय महिला टीम ने कोरिया को दी करारी मात, एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Asian airgun championships 2022: भारतीय जूनियर महिला टीम ने दक्षिण कोरिया के डेगू में एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर...

भारतीय महिला टीम ने कोरिया को दी करारी मात, एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

air gun

Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: November 13, 2022 3:53 pm IST

नयी दिल्ली। Asian airgun championships 2022: भारतीय जूनियर महिला टीम ने दक्षिण कोरिया के डेगू में एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रविवार को स्वर्ण पदक जीता।

तिलोत्तमा सेन, रमिता और नैन्सी की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल टीम ने महिला जूनियर स्पर्धा में कोरिया को 16-2 से हराकर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में एक और स्वर्ण जीता। इससे पहले मेहुली घोष और तिलोत्तमा ने शनिवार को टूर्नामेंट के 15वें सत्र में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते थे।

मेहुली 261.1 के स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में यूनुंग चो से पीछे रही थीं। दक्षिण कोरियाई निशानेबाज 262.5 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर रही थीं। इस बीच, पूर्व विश्व नंबर एक और टोक्यो ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। वह रैंकिंग राउंड में छठे स्थान पर रहीं।

 ⁠

जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तिलोत्तमा सेन और नैंसी ने भारत को पहला और दूसरा स्थान दिलाया। नैंसी (261.4) रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहीं। वहीं, तिलोत्तमा (260.4) दूसरे स्थान पर रही थीं। फाइनल में दोनों भारतीय निशानेबाजों का मुकाबला हुआ। वहां तिलोत्तमा ने बाजी मारी। उन्होंने नैंसी को 17-11 से हरा दिया। नैंसी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


लेखक के बारे में