ब्रिटिश मास्टर्स में भारतीयों की निराशाजनक शुरुआत

ब्रिटिश मास्टर्स में भारतीयों की निराशाजनक शुरुआत

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

बेलफ्राइ (ब्रिटेन), 13 मई (भाषा) शुभंकर शर्मा और अजितेश संधू सहित सभी चार भारतीय गोल्फरों ने बेलफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स के पहले दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया और उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।

भारतीयों में शुभंकर (73) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह भी संयुक्त 70वें स्थान पर चल रहे हैं। आखिरी क्षणों में टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले संधू (74) संयुक्त 94वें स्थान पर हैं।

एसएसपी चौरिसया (75) पहले दौर के बाद संयुक्त 115वें और गगनजीत भुल्लर (77) संयुक्त 140वें स्थान पर हैं।

मैथियास श्वाब ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले दौर में 66 का कार्ड खेला और वह पहले दिन के बाद बढ़त पर हैं।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द