भारत का क्रिकेट अच्छी स्थिति में: अकरम

भारत का क्रिकेट अच्छी स्थिति में: अकरम

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 09:35 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 09:35 PM IST

कराची, 20 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने विश्व कप के फाइनल तक के सफर में अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की प्रशंसा की। महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मुकाबले में हार के बावजूद भारत का क्रिकेट ‘अच्छी स्थिति’ में है।

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में छह विकेट की जीत के साथ भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया।

अकरम ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर फाइनल हारने से वे टूट गए होंगे लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। भारत का एक दिन खराब रहा और दुर्भाग्य से ऐसा फाइनल में हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप उनके ढांचे, खिलाड़ियों के लिए पैसा, समझदारी से तैयार कार्यक्रम और बैकअप प्रतिभा को देखें और उन्हें सिर्फ ये चीजें जारी रखने की जरूरत है। उनका क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है।’’

अकरम ने कहा कि एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते वह जानते हैं कि नॉकआउट मैच में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मानसिक रूप से कितने मजबूत होते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम 1999 विश्व कप फाइनल में उनके साथ खेले थे तब मैं कप्तान था। हमने उन्हें लीग चरण में हराया था लेकिन फाइनल में वे अहमदाबाद में कल की तरह एक अलग टीम थे।’’

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ जैसे कुछ लोगों का मानना था कि भारतीय टीम किसी भी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम से कमतर नहीं है।

लतीफ ने कहा, ‘‘शायद यह भारतीय खिलाड़ियों के साथ सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक चीज है। यह टीम विश्व कप फाइनल जीतने के योग्य थी लेकिन एक बार फिर यह दिखाने का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पूरा श्रेय जाता है कि वे अपने खेल में मानसिक रूप से कितने मजबूत और संगठित हैं।’’

लतीफ ने विश्व कप में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को बेहतरीन बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘आप देखिए कि वह किस तरह से आगे आए हैं और इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरी राय में वह इस विश्व कप में भारत के लिए असाधारण खिलाड़ी थे।’’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक का मानना है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीयों की तुलना में पिच को बेहतर तरीके से समझा और टॉस महत्वपूर्ण साबित हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस पिच पर बचाव के लिए 300 से अधिक रन की जरूरत थी।’’

मिसबाह ने पूरे टूर्नामेंट में उदाहरण पेश करने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में और इस विश्व कप में इन दोनों से बहुत कुछ सीखा होगा।’’

पूर्व खिलाड़ी बासित अली और कामरान अकमल का मानना है कि अब समय आ गया है कि भारत अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की टीम बनाने पर ध्यान केंद्रित करे।

पूर्व बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा कि पाकिस्तान को यह सीखना चाहिए कि कैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया ने खुद को आधुनिक क्रिकेट की जरूरतों के मुताबिक ढाला, खासकर विश्व कप में।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की हार को देखने के बजाय हमें इस तथ्य की सराहना करनी चाहिए कि इस साल वे पहले ही दो आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं, दोनों बार ऑस्ट्रेलिया से हार गए। वे कुछ सही कर रहे हैं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द