भारत के ईस्पोर्ट्स दल का एशियाई खेलों में अभियान समाप्त

भारत के ईस्पोर्ट्स दल का एशियाई खेलों में अभियान समाप्त

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 07:59 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 07:59 PM IST

हांगझोउ, 29 सितंबर (भाषा) भारत के 15 सदस्यीय ईस्पोर्ट्स दल ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में अपना अभियान डीओटीए 2 टीम के बाहर होने के साथ समाप्त किया।

कप्तान दर्शन बाटा की अगुआई वाली डीओटीए 2 टीम को कजाखस्तान से शुरुआती ग्रुप मैच में 0-1 से हार मिली जबकि दूसरे ग्रुप मैच में फिलीपींस से भी इसी अंतर की हार से टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

एशियाड में ईस्पोर्ट्स के पदार्पण में भारत ने सात में से चार स्पर्धाओं – डीओटीए2, लीग ऑफ लीजेंड्स, ईए स्पोर्ट्स एफसी ऑनलाइन और स्ट्रीट फाइटर वी:चैम्पियन एडिशन – में हिस्सा लिया था।

भारत की लीग ऑफ लीजेंड्स टीम को क्वार्टरफाइनल में वियतनाम से 0-2 से हार मिली जिससे टीम पांचवें स्थान पर रही।

देश के स्टार ईए स्पोर्ट्स एफसी के ऑनलाइन एथलीट चरणजोत सिंह 36 खिलाड़ियों में नौवें स्थान पर रहे।

भाषा

नमिता पंत

पंत