पणजी, तीन नवंबर (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर एसएल नारायणन और दिप्तायन घोष ने अपनी दोनों रेपिड बाजियां जीतकर फिडे विश्व कप 2025 के दूसरे दौर में जगह पक्की कर ली जबकि अरोनयक घोष ने सोमवार को पहले दौर के टाईब्रेक के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
पहली बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए नारायणन ने स्टीवन रोजास के डिफेंस को आसानी से तोड़ा और फिर दूसरी बाजी में सफेद मोहरों से खेलते हुए सिर्फ 22 चाल में जीत दर्ज की।
दिप्तायन ने चीन के पेंग शियोंगलियान को मात दी। उन्होंने टाईब्रेकर की अपनी दोनों बाजियां जीती।
ऋत्विक राजा उन खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने सबसे लंबा टाईब्रेकर खेला। वह कजाखस्तान के 2024 के विश्व जूनियर चैंपियन नोगिरबेक काजीबेक के खिलाफ ब्लिट्ज टाईब्रेकर में हार गए। फाइनल नतीजा कजाखस्तान के ग्रैंडमास्टर के पक्ष में 5-3 से रहा लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इस मुकाबले में आखिर तक कड़ी चुनौती पेश की।
अरोनयक ने पोलैंड के मातेउज बार्टेल को बाहर का रास्ता दिखाया। पोलैंड के ग्रैंडमास्टर के पास क्लासिकल बाजियों में मौका था लेकिन जब 10 मिनट के रेपिड वर्ग की बात आई तो वह अरोनयक के सामने टिक नहीं पाए।
एमआर ललित बाबू हालांकि नीदरलैंड के मैक्स वार्मरडैम के खिलाफ हार के साथ बाहर हो गए।
भाषा सुधीर
सुधीर