ICC ODI Rankings: इंडिया के ‘प्रिंस’ बने वनडे के बादशाह, शुभमन गिल ने बाबर आजम से छीना नंबर-1का ताज

ICC ODI Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 आ चुके हैं। बाबर आजम पिछले कई

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 04:28 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 05:09 PM IST

ICC ODI Rankings/ Image Credit: BCCI X Handle

HIGHLIGHTS
  • ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से हो चुका है।
  • टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
  • मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है।
  • बाबर आजम से वनडे रैंकिंग्स में ताज छिन गया है।
  • टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 आ चुके हैं।

नई दिल्ली: ICC ODI Rankings: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। वहीं मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है। बाबर आजम से वनडे रैंकिंग्स में ताज छिन गया है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 आ चुके हैं। बाबर आजम पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके चलते अब आईसीसी रैंकिंग्स में वह शुभमन गिल से पीछे हो गए। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों के बीच दिलचस्प रेस देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Shahi Snan: महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के लिए बन रहे ये दो शुभ मुहूर्त, जानिए क्या है इसका महत्व और नियम 

गिल ने किया शानदार प्रदर्शन

ICC ODI Rankings:  हाल ही में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। एक मैच में गिल ने 87 रन जबकि एक मैच में 112 रन की बेहतरीन पारियां खेली थी। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ट्राई सीरीज में फुस्स नजर आए। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी। पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेल रही है।

बॉलिंग में इस दिग्गज के सर सजा नंबर-1 का ताज

ICC ODI Rankings:  आईसीसी की ताजा अपडेट वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के स्पिनर महेश दीक्षाना गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को पछाड़ पहली बार नंबर-1 का ताज सिर पर सजाया है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक पहले रैंकिंग के शीर्ष पर यह एक बड़ा बदलाव है। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 9 मार्च तक चलेगा, देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों दिग्गजों का स्थान कोई लेने में कामयाब हो पाता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: Kuldeep Juneja Congress: कुलदीप जुनेजा को कांग्रेस से बाहर करने की मांग.. इन नेताओं ने लगाया निकाय चुनाव में भितरघात का आरोप

दूसरी बार गिल बने नंबर-1

ICC ODI Rankings:  टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरी बार नंबर-1 बने हैं। भले ही उन्होंने बाबर को पछाड़ दिया है, लेकिन वह गिल से महज 23 रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। यदि बाबर और रोहित आईसीसी में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो गिल का नीचे खिसक सकते हैं।