भारत के रमेश बुधियाल ने एशियाई सर्फिंग के फाइनल में जगह पक्की की

भारत के रमेश बुधियाल ने एशियाई सर्फिंग के फाइनल में जगह पक्की की

भारत के रमेश बुधियाल ने एशियाई सर्फिंग के फाइनल में जगह पक्की की
Modified Date: August 9, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: August 9, 2025 5:53 pm IST

चेन्नई, नौ अगस्त (भाषा) भारत के रमेश बुधियाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप के ओपन पुरुष फाइनल में प्रवेश किया।

रमेश ने दिन की शुरुआत क्वार्टरफाइनल हीट रेस में 14.84 अंक के साथ शीर्ष स्थान से की। वह फिलीपींस के नील सांचेस (12.80 अंक) से आगे रहे।

सेमीफाइनल में रमेश ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 11.43 अंक हासिल किए और इंडोनेशिया के पजार एरियाना 13.83 के बाद दूसरे स्थान पर रहे। इस तरह किसी भारतीय सर्फर ने पहली बार फाइनल में जगह पक्की की।

 ⁠

भारत के किशोर कुमार भी सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन 8.03 अंक के साथ हमवतन रमेश, एरियाना और चीन के शिदोंग वू (9.10) से पीछे चौथे स्थान पर रहे।

तीसरे भारतीय सर्फर डी श्रीकांत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में कोरिया के कनोआ हीजे (10.94 अंक) को हराया, लेकिन हीट स्कोर 10.90 होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा।

अंडर-18 बालक वर्ग में हरीश पी और आद्या सिंह के बाहर होने के साथ ही भारतीय अभियान समाप्त हो गया, जबकि बालिका वर्ग में धमयंती श्रीराम भी क्वार्टर फाइनल में हार गईं।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में