India’s squad for Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने रोहित शर्मा से छीन ली कप्तानी / Image: BCCI
नई दिल्ली: India’s squad for Australia Tour: 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की ओर से जारी सूची के अनुसार शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। यानि रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई है। बताया जा रहा है कि टीम सेलेक्शन के लिए अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई, जिसमें टीम को लेकर मंथन किया गया।
India’s squad for Australia Tour शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर
‘आई लव मोहम्मद बुरा नहीं, लेकिन…’ रायपुर पहुंचते ही ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री