India’s squad for Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने रोहित शर्मा से छीन ली कप्तानी, श्रेयस को बनाया उप कप्तान

India’s squad for Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने रोहित शर्मा से छीन ली कप्तानी, श्रेयस को बनाया उप कप्तान

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 02:55 PM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 03:22 PM IST

India’s squad for Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने रोहित शर्मा से छीन ली कप्तानी / Image: BCCI

HIGHLIGHTS
  • शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया
  • टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी
  • दोनों फॉर्मेट के लिए 15 और 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

नई दिल्ली:  India’s squad for Australia Tour: 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की ओर से जारी सूची के अनुसार शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। यानि रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई है। बताया जा रहा है कि टीम सेलेक्शन के लिए अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई, जिसमें टीम को लेकर मंथन किया गया।

भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम

India’s squad for Australia Tour शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल

भारत की 16 सदस्यीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़ें

Ambikapur Crime News: घरेलू विवाद ने छीनी बड़े भाई की जान, छोटे भाई ने डंडे से पीटकर की हत्या… इलाके में सनसनी 

‘आई लव मोहम्मद बुरा नहीं, लेकिन…’ रायपुर पहुंचते ही ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज "कब" से शुरू हो रही है?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का "कप्तान" किसे बनाया गया है?

वनडे टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है।

टी20 टीम की कमान "कौन" संभालेंगे?

टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।

वनडे टीम में विकेटकीपर के तौर पर "किन" खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?

वनडे टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है।

टीम चयन के लिए चयनकर्ताओं की मीटिंग "कहां" हुई थी?

टीम चयन के लिए चयनकर्ताओं की मीटिंग अहमदाबाद में हुई थी।