भारत के यश नैंसी जंपिंग व्यक्तिगत फाइनल में हारे

भारत के यश नैंसी जंपिंग व्यक्तिगत फाइनल में हारे

भारत के यश नैंसी जंपिंग व्यक्तिगत फाइनल में हारे
Modified Date: October 6, 2023 / 04:08 pm IST
Published Date: October 6, 2023 4:08 pm IST

हांगझोउ, छह अक्टूबर ( भाषा ) भारत के यश नैंसी एशियाई खेलों में जंपिंग व्यक्तिगत फाइनल में हारकर बाहर हो गए ।

इससे पहले पहली स्पर्धा में वह 24वें स्थान पर रहे । उन्होंने सात पेनल्टी अंक के साथ फाइनल के लिये क्वालीफाई किया ।

सउदी अरब के अब्दुल्ला वालीद ए एस को स्वर्ण और उमर अलजेबी को रजत पदक मिला ।

 ⁠

भारत ने इन खेलों में ड्रेसेज टीम में स्वर्ण और व्यक्तिगत में कांस्य पदक जीता है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में