मेस्सी के आठवें बलोन डिओर खिताब का जश्न इंटर मियामी ने नुमाइशी मैच में मनाया

मेस्सी के आठवें बलोन डिओर खिताब का जश्न इंटर मियामी ने नुमाइशी मैच में मनाया

  •  
  • Publish Date - November 11, 2023 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 11, 2023 / 11:32 AM IST

फोर्ट लाउडरहिल, 11 नवंबर ( एपी ) लियोनेल मेस्सी ने अपनी आठवीं बलोन डिओर ट्रॉफी अपने सिर पर उठाई और पूरा आसमान आतिशबाजी से रोशन हो गया । उनके फुटबॉल क्लब इंटर मियामी ने इस तरह अपने स्टार फुटबॉलर की उपलब्धि का जश्न मनाया ।

मेस्सी शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी एफसी के खिलाफ मेजर लीग फुटबॉल मैच खेलने उतरे थे । उन्होंने पेरिस में बलोन डिओर ट्रॉफी आठवीं बार जीती । अब तक कोई खिलाड़ी पांच से अधिक बार यह खिताब नहीं जीत सका है ।

अपने बायें हाथ में ट्रॉफी थामे मेस्सी मिडफील्ड पर उतरे जहां एमएलएस कमिश्नर डॉन गारबर उनका इंतजार कर रहे थे । उन्होंने गारबर , इंटर मियामी के मालिकों जॉर्ज और जोस मास को गले लगाया । इसके बाद उनकी जीत का जश्न मनाया गया ।

एपी

मोना

मोना