delhi
शाहकोट: sandeep Nangal Shot Died पंजाब के जालंधर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल कबड्डी मैच के दौरान खूनी खेल खेला गया, मैच खेलकर लौट रहे खिलाड़ी संदीप नंगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस घटना को चार-पांच बदमाशों ने अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गए। वहीं, इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
Read More: जेईई मुख्य परीक्षा के तारीखों में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा
sandeep Nangal Shot Died मिली जानकारी के अनुसार गांव मल्लियां खुर्द में कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा था। मैच खेले जा रहे थे। एक मैच के बाद कनाडा निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप नंगल अपने को कार तक छोड़ने के लिए निकले तभी उन पर चार अज्ञात व्यक्तियों ने पिस्टल से गोलियां चला दी। गंभीर रूप से घायल संदीप को सिर में चोट लगने के बाद कमल अस्पताल नकोदर में भर्ती कराया गया। हुंडल ढाडा के रहने वाले प्रताप सिंह को सीने में गोली लगी है। वह मामूली चोटों के साथ भाग गया। गोलियां चलने के बाद मची भगदड़ में स्टैंड पर बैठे लोग भागने लगे। इस दौरान कई घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नकोदर के डीएसपी लखविंदर सिंह मल्ल व सदर नकोदर थाने के एसएचओ परमिंदर सिंह व उग्गी थाने के एसआई बलजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। एसएचओ परमिंदर सिंह ने कहा कि हमलावरों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। पुलिस ने मौके से करीब दस-बारह खाली कारतूस बरामद किए हैं। टूर्नामेंट के आयोजकों और कस्बे के निवासियों ने घटना की कड़ी निंदा की है और पुलिस प्रशासन से हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।