डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहा आईओए पैनल जल्द सौंपेगा रिपोर्ट: ऊषा

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रहा आईओए पैनल जल्द सौंपेगा रिपोर्ट: ऊषा

  •  
  • Publish Date - March 11, 2023 / 08:42 PM IST,
    Updated On - March 11, 2023 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित समिति ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है और आईओए अध्यक्ष पी टी ऊषा ने कहा कि इसमें समय इसलिये लग रहा है क्योंकि यह ‘एक संवेदनशील मुद्दा’ है।

आईओए ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ देश के कुछ शीर्ष पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 20 जनवरी को दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय समिति का गठन किया था।

ऊषा ने शनिवार को यहां सालाना आम बैठक (एजीएम) की अध्यक्षता करने के बाद कहा, ‘‘यह (रिपोर्ट) अभी खत्म नहीं हुई है, जांच चल रही है। हमने खिलाड़ियों (पहलवानों) से मुलाकात की है। (आईओए) समिति इसे अंतिम रूप देगी और बाद में आईओए को रिपोर्ट देगी। ’’

यह पूछने पर कि क्या रिपोर्ट सौंपने की कोई समयसीमा है, तो उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इसे अच्छी तरह से किया जाना चाहिए। बहुत जल्द हम ऐसा कर लेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जब कार्यभार संभाला तो इसके तुरंत बाद यह सब हुआ। यह पहले मंत्रालय के पास था। मंत्रालय और आईओए दोनों ने समितियों का गठन किया है। ’’

ऊषा के पिछले साल दिसंबर में कार्यभार संभालने के बाद आईओए की पहली एजीएम में यह भी फैसला किया कि 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरू में किया जायेगा।

आईओए चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों का उद्घाटन करें और उनकी उपलब्धता के आधार पर ही तारीख तय की जा सकती हैं।

भाषा

नमिता आनन्द

आनन्द