आईओसी और चीन ने तोक्यो, बीजिंग ओलंपिक में टीकाकरण के लिये अनुबंध किया

आईओसी और चीन ने तोक्यो, बीजिंग ओलंपिक में टीकाकरण के लिये अनुबंध किया

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

जिनेवा, 11 मार्च ( एपी ) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और चीन ने तोक्यो और बीजिंग ओलंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों और टीमों के टीकाकरण के लिये अनुबंध किया है।

चीनी ओलंपिक समिति के साथ अनुबंध की घोषणा गुरूवार को आईओसी की आनलाइन बैठक के दौरान हुई ।

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा ,‘‘ हम इसके लिये शुक्रगुजार हैं । यह एकजुटता की ओलंपिक भावना के अनुरूप है ।’’

उन्होंने कहा कि ओलंपिक और पैरालम्पिक प्रतियोगियों को टीके की अतिरिक्त ‘डोज’ के लिये आईओसी भुगतान करेगी ।

तोक्यो ओलंपिक के करीब होने के बावजूद जापान में टीकाकरण की रफ्तार मंद है । फरवरी में जापान ने टीकाकरण शुरू किया ।

तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाईसे और बीजिंग शीतकालीन खेल फरवरी 2022 में होने हैं ।

एपी

मोना

मोना