नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2028 लॉस एंजिलिस खेलों के लिए पुरुषों और महिलाओं की हॉकी प्रतियोगिताओं की क्वालीफिकेशन प्रणाली को स्वीकृति दे दी। खेल की वैश्विक संचालन संस्था एफआईएच ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
जैसा कि बीजिंग 2008 ओलंपिक के बाद से होता आया है। दोनों वर्ग में 12 टीम हिस्सा लेंगी। इसमे मेजबान देश अमेरिका भी शामिल है।
प्रत्येक वर्ग में बाकी 11 टीम एफआईएच प्रो लीग, पांच महाद्वीपीय चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए क्वालीफाई करेंगी।
एफआईएच ने कहा, ‘‘एफआईएच हॉकी प्रो लीग सत्र 2025-26 और 2026-27 में शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वालीफाई करेगी। अगर वही टीम जो 2025-26 सत्र जीतती है, वह 2026-27 सत्र भी जीतती है तो 2026-27 सत्र की उप विजेता टीम क्वालीफाई करेगी।’’
इसके अलावा पांच महाद्वीपीय चैंपियनशिप में से प्रत्येक में शीर्ष पर रहने वाली जिसने पहले से ही मेजबान के तौर पर या एफआईएच प्रो लीग के जरिए क्वालीफाई नहीं किया है, उसे जगह मिलेगी।
एफआईएच ने कहा, ‘‘अगर एफआईएच हॉकी प्रो लीग के जरिए क्वालीफाई करने वाला देश अपनी महाद्वीपीय चैंपियनशिप में शीर्ष पर रहता है तो ऐसी महाद्वीपीय चैंपियनशिप की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम क्वालीफाई करेगी।’’
ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए 2028 की शुरुआत में होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट आखिरी रास्ता देंगे।
चार टूर्नामेंट होंगे (प्रत्येक वर्ग के लिए दो) और प्रत्येक में आठ टीम हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टूर्नामेंट से शीर्ष दो टीम क्वालीफाई करेंगी जिससे 2028 खेलों की टीम पूरी होंगी।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता