IPL 2025 Qualifier 2 PBKS vs MI Live Score: बारिश से रुका मुकाबला, पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को दिया बल्लेबाजी का मौका
पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को दिया बल्लेबाजी का मौका...IPL 2025 Qualifier 2 PBKS vs MI Live Score: Match stopped due to rain, Punjab won
IPL 2025 Qualifier 2 PBKS vs MI Live Score | Image Source | IBC24
- आज आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 2 अहमदाबाद में,
- मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने,
- ह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति,
IPL 2025 Qualifier 2 PBKS vs MI Live Score: आज आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति में है हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी जबकि जीतने वाली टीम 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से फाइनल में भिड़ेगी। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
IPL 2025 Qualifier 2 PBKS vs MI Live Score: अहमदाबाद की पिच पर सामान्यतः बल्लेबाजों को मदद मिलती है लेकिन मैच के दौरान ओस और मौसम की स्थिति भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। टीमों के लिए गेंदबाजी करने का निर्णय अक्सर पिच की परिस्थितियों और ओस के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लिया जाता है। यह मुकाबला सेमीफाइनल जैसा है क्योंकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
🚨 Toss 🚨@PunjabKingsIPL won the toss and elected to bowl first against @mipaltan in #Qualifier2
Updates ▶️ https://t.co/vIzPVlDqoC#TATAIPL | #PBKSvMI | #TheLastMile pic.twitter.com/l3PcmZvc9Y
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025

Facebook



