इशान ने दोनों हाथों से मौके को लपका! कप्तान राहुल ने की तारीफ, 126 गेंद में दोहरा शतक पूरा कर बनाया नया रिकॉर्ड

नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल हुए किशन ने 126 गेंद में दोहरा शतक पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने 131 गेंद की पारी में 210 रन बनाये।

इशान ने दोनों हाथों से मौके को लपका! कप्तान राहुल ने की तारीफ, 126 गेंद में दोहरा शतक पूरा कर बनाया नया रिकॉर्ड
Modified Date: December 10, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: December 10, 2022 8:23 pm IST

batsman Ishan Kishan double century: चटगांव, 10 दिसंबर। भारत के कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज इशान किशन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने मौके को अच्छे तरह से भुनाया ।

राहुल ने कहा कि इस जीत से 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।

नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल हुए किशन ने 126 गेंद में दोहरा शतक पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने 131 गेंद की पारी में 210 रन बनाये।

 ⁠

भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 409 रन बनाने के बाद 227 रन की प्रभावशाली जीत दर्ज की।

read more: इशान और कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद गेंदबाजों के कमाल से भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से रौंदा

राहुल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमारी टीम से यही उम्मीद थी। विराट (कोहली) और इशान ने हमारे लिए मंच तैयार किया। स्कोर यह नहीं बताते कि उन्होंने किस तरह से पारी की शुरुआत की थी। इशान ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।’’

राहुल ने इशान के साथ 290 रन की साझेदारी के दौरान मार्गदर्शक की भूमिका निभाने वाले कोहली की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘ विराट ने अपने अनुभव से शानदार तरीके से उसका मार्गदर्शन किया।’’

राहुल का मानना है कि इस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।

read more: 55 साल के शख्स ने 10 साल की बच्ची का किया रेप, सलाखों के पीछे जाने के डर से आरोपी ने उठाया ऐसा कदम…

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं टीम के इस प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हम एक टीम के रूप में सीख रहे हैं। अभी भी बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी किस्मत अच्छी नहीं थी कि पिछले दो मैचों के परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे। इस जीत से हम टेस्ट श्रृंखला के लिए आत्मविश्वास लेना चाहेंगे।’’

विरोधी टीम के कप्तान लिटन दास ने भी इशान के बेखौफ रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी और कोहली की साझेदारी ने मैच को उनकी पकड़ से दूर कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘इशान और विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैच हमारी पकड़ से दूर हो गया। इशान ने खासकर जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काफी आक्रामक था। हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन आउट करने का कोई तरीका नहीं मिला। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर स्कोर 330-340 होता तो यह एक अलग मैच होता। वे एक अच्छी टीम हैं और हमने दो मैचों में अच्छी क्रिकेट खेली। इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com