नई दिल्ली: Ishan Kishan ruled out श्रीलंका और भारत के बीच जारी टी20 सीरीज में तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल युवा दिग्गज बल्लेबाज ईशान किशन तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। इस बारे में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जानकारी दी है।
Ishan Kishan ruled out बता दें कि टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में तेज बाउंसर गेंद लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले उन्हें कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल के ICU में रखा गया था, लेकिन बाद में स्कैन होने के बाद उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन आज खेले जाने वाले तीसरे टी-20 में उनके खेलने पर सस्पेंस है।
गौरतलब है कि दूसरे मुकाबले में लाहिरु कुमारा की एक तेज बाउंसर ईशान किशन के हेलमेट पर जा लगी, जिसके कारण गेम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। गेंद लगने के बाद वह हेलमेट उतारकर वहीं बैठ गए थे, जिसके बाद भारतीय फिजियो ने मैदान पर आकर उनकी तहकीकात की। इसके बाद ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन वह 16 रनों के स्कोर पर लाहिरु कुमारा का ही शिकार बने। बाद में ईशान किशन को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहां ईशान किशन को पहले आईसीयू में भर्ती कराया गया, फिर सीटी स्कैन के बाद एहतियातन उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में ले जाया गया।
Ishan Kishan ruled out of third T20I match against Sri Lanka in Dharamsala. BCCI medical team to closely monitor signs of concussion: BCCI https://t.co/pxGSrGWsq8
— ANI (@ANI) February 27, 2022