आईएसएसएफ अकादमी ने पूर्व भारतीय निशानेबाज के साथ साझेदारी की

आईएसएसएफ अकादमी ने पूर्व भारतीय निशानेबाज के साथ साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 05:04 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 05:04 PM IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) अकादमी ने अपने शिक्षा कार्यक्रमों को बेहतर बनाने और देश में कोचिंग मानकों को ऊंचा करने के लिए भारत के पूर्व निशानेबाज शिमोन शरीफ के साथ साझेदारी की है।

आईएसएसएफ विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के पहले राइफल निशानेबाज शरीफ को आईएसएसएफ अकादमी से एक पत्र मिला है जिसमें उसने भारत में निशानेबाजी कोचिंग अकादमी चलाने वाले इस राइफलमैन के साथ अपने जुड़ाव की पुष्टि की है।

पत्र में आईएसएसएफ अकादमी की प्रशासन प्रमुख करोलिना निसिनेन ने कहा, ‘‘आईएसएसएफ अकादमी भारत में निशानेबाजी के खेल में कोचिंग के क्षेत्र में बेहतर शिक्षा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत शिमोन शरीफ के साथ साझेदारी करके प्रसन्न हैं।’’

पत्र में कहा गया है, ‘‘इस साझेदारी से हमारा लक्ष्य आईएसएसएफ अकादमी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कोचिंग कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है जहां कोच आवश्यक कौशल, ज्ञान और आईएसएसएफ से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र धारक हैं।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर