15 सेकंड से पहले स्क्रीन पर रिप्ले दिखाना महंगा पड़ा , DRS पर बोले कोहली

15 सेकंड से पहले स्क्रीन पर रिप्ले दिखाना महंगा पड़ा , DRS पर बोले कोहली

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 05:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

सिडनी, नौ दिसंबर ( भाषा ) भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बात से नाखुश है कि मैथ्यू वेड को डाली गई गेंद पर रिप्ले बड़ी स्क्रीन पर 15 सेकंड से पहले दिखाये जाने के कारण उनकी टीम डीआरएस नहीं ले सकी ।

Read More News:  छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का बड़ा बयान, कहा- 2023 में …

भारत को तीसरे टी20 मैच में 12 रन से पराजय झेलनी पड़ी । वेड को टी नटराजन ने 50 के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन उन्हें इस तरह जीवनदान मिला और उन्होंने 30 रन और बनाये ।

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम 15 सेकंड की समयसीमा के भीतर बात ही कर रहे थे कि गेंद कहां पड़ी है कि स्क्रीन पर रिप्ले आ गया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने रिव्यू लिया लेकिन अंपायर ने कहा कि स्क्रीन पर रिप्ले आ चुका है ।’’

Read More News:   केंद्र ने बिना चर्चा कर बना दिया कृषि कानून, सभी फसलों पर MSP लागू …

रिव्यू लिया होता तो मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता ।

कोहली ने कहा ,‘‘ मैने अंपायर रॉड टकर से बात की । मैने पूछा कि इस हालत में क्या करना है तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं हो सकता, यह टीवी की गलती है ।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने अधिकारियों को अपनी नाराजगी से अवगत कराया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैच में इस तरह की गलती अस्वीकार्य है ।

Read More News: सेक्स रैकेट के लिए ड्रग सप्लाई 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनकर SI और आरक्षक ने किया भांडाफोड़

उन्होंने कहा ,‘‘ टीवी टीम की एक मामूली गलती इतनी भारी पड़ सकती है । उम्मीद है कि आइंदा ऐसा नहीं होगा ।’’