अंपायर पर मैच फिक्सिंग के आरोप, 55,000 डॉलर का जुर्माना, सात साल के लिए लगा प्रतिबंध
match-fixing : अंपायर पर मैच फिक्सिंग के आरोप, लगा 55,000 डॉलर का जुर्माना, सात साल के लिए प्रतिबंध लगा
लंदन। (एपी) match-fixing : इटली के एक टेनिस अंपायर पर मैच फिक्सिंग के आरोप स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को सात साल और छह महीने का प्रतिबंध लगाया गया। अंतरराष्ट्रीय टेनिस ‘इंटीग्रिटी एजेंसी’ द्वारा एक मामले की जांच में राष्ट्रीय स्तर के चेयर अंपायर और लाइन जज लोरेंजो चिरूआजी पर 55,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया जिसमें से 33,500 डॉलर की राशि वसूले जाने पर रोक लगा दी गयी है।
यह भी पढ़ेंः राखी सावंत ने किया अपना ब्रेस्ट डोनेट करने का ऐलान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
match-fixing: ये अपराध 2021 में इटली के पेरूगिया में एक टूर्नामेंट के मैचों से संबंधित है। यह प्रतिबंध 12 अगस्त 2022 से शुरू होगा जब ये आरोप लगाये गये थे और 11 फरवरी 2030 तक चलेगा।
यह भी पढ़ेंः पहले दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी दे दी जान, इस बात को लेकर था परेशान
चिरूआजी अंतरराष्ट्रीय टेनिस संचालन संस्था या राष्ट्रीय संघ द्वारा मान्यता प्राप्त या अधिकृत टेनिस टूर्नामेंट में अंपायरिंग नहीं कर सकेंगे।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



