इटली के विश्व कप विजेता पूर्व फुटबॉल कप्तान रॉसी का निधन

इटली के विश्व कप विजेता पूर्व फुटबॉल कप्तान रॉसी का निधन

  •  
  • Publish Date - December 10, 2020 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रोम, 10 दिसंबर (एपी) फुटबॉल विश्व कप 1982 में इटली को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान पाओलो रॉसी का निधन हो गया। वह 64 साल के थे।

खिलाड़ी के बाद वह अपने देश में कमेंटेटर के तौर पर भी सक्रिय थे। वह सरकारी प्रसारणकर्ता आरएआई ( रेडियो टेलीविजन इटैलिया) से जुड़े थे, जिसने गुरूवार को बताया कि उनका निधन एक लाइलाज बीमारी के कारण हुआ।

आरएआई और अन्य मीडिया संस्थानों ने उनकी पत्नी फेडरिका कैपेल्लेटी के इंस्टाग्राम पोस्ट का हवाला दिया। फेडरिका ने रॉसी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा , ‘हमेशा इटली के लिए’।

उन्होंने सट्टेबाजी के मामाले में निलंबन से 1980 वापसी के बाद दमदार प्रदर्शन किया और 1982 में अपनी टीम को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। टीम का नेतृत्व करने के साथ उन्होंने स्पेन में हुए इस विश्व कप में छह गोल दागे। इसमें ब्राजील के खिलाफ 3-2 की जीत में उन्होंने हैट्रिक लगायी थी। उन्होंने वेस्ट जर्मनी के खिलाफ फाइनल मैच का पहला गोल किया था। इटली ने इस मैच को 3-1 से अपने नाम कर विश्व कप का खिताब उठाया था।

वह 1982 में फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये थे।

एपी आनन्द मोना

मोना