इस भारतीय गेंदबाज का वीडियो देख गेंदबाजी के गुर सीख रहे है जैक लीच, इंग्लैंड दौरे पर किया था शानदार प्रदर्शन 

इस भारतीय गेंदबाज का वीडियो देख गेंदबाजी के गुर सीख रहे है जैक लीच । Jack Leach of England is learning the tricks of bowling from Jadeja

इस भारतीय गेंदबाज का वीडियो देख गेंदबाजी के गुर सीख रहे है जैक लीच, इंग्लैंड दौरे पर किया था शानदार प्रदर्शन 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: December 1, 2021 7:28 pm IST

ब्रिसबेन, एक दिसंबर (भाषा) इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने बुधवार को कहा कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज श्रृंखला की तैयारी की कवायद में भारत के स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर रविंद्र जडेजा की वीडियो देख रहे हैं।

Read more : कोरोना संक्रमण से उबरे लोगों को अगले 12 महीनों तक मृत्यु का खतरा अधिक : रिसर्च में बड़ा खुलासा 

आस्ट्रेलिया में पिछली गर्मियों में टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के दौरान जडेजा की गेंदबाजी से लीच प्रभावित थे। इंग्लैंड के लिए लीच ने 16 टेस्ट में 62 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने आस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह (जडेजा) भारत में जो करता है उससे उसने कुछ अधिक अलग किया।’’

 ⁠

Read more : प्रियंका चोपड़ा के पति Nick Jonas अब हिंदी फिल्मों के लिए करेंगे काम! जानें कब होगी बॉलीवुड में एंट्री 

लीच ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा। वह आमतौर पर जो करता है उसने वही किया और सफलता हासिल की’’ लीच ने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलिया के उनके समक्ष नाथन लियोन ‘प्रभावशाली’ रहे हैं और वह देख रहे हैं कि यहां की परिस्थितियों में यह आफ स्पिनर कैसी गेंदबाजी करता है।

Read more : पंजाब के इस बड़े नेता ने भाजपा ज्वाइन किया, विस चुनाव से पहले अकाली दल को बड़ा झटका 

उन्होंने कहा, ‘‘वर्षों से मैं नाथन लियोन को देख रहा हूं और वह काफी प्रभावशाली रहा है। उसकी स्टॉक गेंद काफी अच्छी है और ऐसी विकेटों पर जहां काफी स्पिन नहीं मिलती वहां वह अतिरिक्त उछाल और अन्य चीजें हासिल करने का तरीका ढूंढ लेता है।’’ लीच ने कहा, ‘‘मैं इस तरह की चीजों को अपनी गेंदबाजी में शामिल करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन साथ ही अपने मजबूत पक्षों पर भी कायम हूं।’’ स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुद को एशेज के लिए फिट घोषित किया है और लीच का मानना है कि इससे टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलनी चाहिए।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।