मैच के बैन पर जडेजा ने किया ट्विट “हम थोड़े शरीफ क्या हुए, पूरी दुनिया बदमाश हो गई”

मैच के बैन पर जडेजा ने किया ट्विट "हम थोड़े शरीफ क्या हुए, पूरी दुनिया बदमाश हो गई"

मैच के बैन पर जडेजा ने किया ट्विट “हम थोड़े शरीफ क्या हुए, पूरी दुनिया बदमाश हो गई”
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: August 7, 2017 4:13 pm IST

 

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने एक टेस्ट मैच के निलंबन को लेकर ट्विटर के जरिये जवाब दिया। जडेजा ने अपने ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन ऐसा लगता है कि यह ट्वीट आईसीसी को उनका जवाब है। जडेजा ने ट्वीट किया है, हम थोड़े शरीफ क्या हुए, पूरी दुनिया ही बदमाश हो गई. गौरतलब भारतीय लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा को एक टेस्ट के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. तीसरा टेस्ट 12 अगस्त से खेला जाना है. साथ ही उनकी मैच फीस भी 50 प्रतिशत राशि काटी गई है।

 

 ⁠


लेखक के बारे में