जय बिष्टा के 141 रन, उत्तराखंड ने मेघालय पर छह विकेट से जीत दर्ज की

जय बिष्टा के 141 रन, उत्तराखंड ने मेघालय पर छह विकेट से जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

चेन्नई, 21 फरवरी (भाषा) सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा की 141 रन की शानदार पारी से उत्तराखंड ने रविवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के प्लेट ग्रुप मैच में मेघालय पर छह विकेट से जीत दर्ज की।

बिष्टा ने इस पारी के दौरान 119 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और तीन छक्के जमाये।

जीत के लिये 243 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिष्टा और कप्तान कुणाल चंदेला (80 गेंद में 55 रन) ने 142 गेंद में दूसरे विकेट के लिये 126 रन की भागीदारी निभायी।

हालांकि बिष्टा का विकेट लक्ष्य से आठ रन पहले ही गिर गया। लेकिन उत्तराखंड ने 5.5 ओवर रहते जीत हासिल कर ली।

इससे पहले आर संजय यादव के 81 रन की मदद से मेघालय ने 50 ओवर में छह विकेट पर 242 रन का स्कोर खड़ा किया।

अन्य मैचों में असम ने मणिपुर को 10 विकेट से और नगालैंड ने सिक्किम को 98 रन से शिकस्त दी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर