जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट के अनुरूप बल्लेबाजी की : अश्विन

जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट के अनुरूप बल्लेबाजी की : अश्विन

  •  
  • Publish Date - January 25, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - January 25, 2024 / 06:19 PM IST

हैदराबाद, 25 जनवरी (भाषा) भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस बात से हैरान हैं कि अपना पांचवां टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन की पारी के दौरान एक भी गलती नहीं की और पांच दिवसीय प्रारूप के अनुरूप प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन जायसवाल 70 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद हैं। कप्तान रोहित शर्मा (24) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड के 246 रन के जवाब में भारत ने स्टंप तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 119 रन बना लिये।

शुभमन गिल दूसरे छोर पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘‘उसने (जायसवाल) आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी शानदार शुरुआत की। मैं उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं वहां पर ऋषभ पंत को देख रहा हूं। उनका निर्भिक क्रिकेट उनके लिए कारगर हो रहा है। ’’

इस सीनियर स्पिनर ने कहा, ‘‘यशस्वी ने कोई गलती नहीं की है। उसने टेस्ट क्रिकेट की परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी की। ’’

अश्विन ने कहा, ‘‘पहले सत्र का खेल काफी दिलचस्प था। पिच पर शायद थोड़ी नमी थी। शुरुआती नमी के कारण काफी रफ्तार भी थी। लेकिन फिर पिच धीमी हो गयी। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर