जम्मू-कश्मीर ने विकेटों के पतझड़ के बीच हैदराबाद पर कसा शिकंजा

जम्मू-कश्मीर ने विकेटों के पतझड़ के बीच हैदराबाद पर कसा शिकंजा

  •  
  • Publish Date - November 16, 2025 / 06:36 PM IST,
    Updated On - November 16, 2025 / 06:36 PM IST

जम्मू, 16 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर की टीम ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के पहले दिन रविवार को यहां 170 रन पर आउट होने के बाद 88 रन तक हैदराबाद के छह विकेट चटकाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत रखी है।

मैच के शुरुआती दिन 16 विकेट गिरे जिसमें जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

स्टंप्स के समय हैदराबाद पहली पारी में जम्मू कश्मीर से अभी 82 रन पीछे है और उसके चार विकेट शेष है।

जम्मू कश्मीर की टीम 32 रन पर पांच विकेट गंवाकर काफी मुश्किल स्थिति में थी लेकिन सातवें नंबर पर आबिद मुश्ताक के 57 रन (49 गेंदों में नौ चौके) की बदौलत मजबूती मिली। मुश्ताक ने अब्दुल समद के साथ छठे विकेट के लिए 60 और साहिल लोत्रा के साथ सातवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े।

हैदराबाद के गेंदबाज कार्तिकेय काक और तनय त्यागराजन ने तीन-तीन विकेट के साथ ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्ले से खराब प्रदर्शन ने उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया।

नबी ने तीसरी गेंद पर तन्मय अग्रवाल (0) और अभिरथ रेड्डी (5) को आउट किया, इसके बाद नितीश रेड्डी (3) को उमर नजीर ने कैच किया।

कप्तान राहुल सिंह गहलौत ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा लेकिन वह 48 रन बनाकर आउट हो गए।

मुशीर खान (84) और वापसी कर रहे अखिल हेरवाडकर शतक से चूक गये लेकिन सिद्धेश लाड 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है जिससे मुंबई ने पुडुचेरी के खिलाफ तीन विकेट पर 317 रन बना लये।

स्टंप्स के समय भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

आयुष म्हात्रे (36) और मुशीर खान ने शुरुआती 10 ओवरों में अर्धशतकीय साझेदारी कर मुंबई को आक्रामक शुरुआत दिलाई

म्हात्रे के आउट होने के बाद क्रीज पर आये हेरवाडकर ने मुशीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी के साथ मुंबई की स्थिति को मजबूत कर दिया।

रहाणे की जगह टीम में आये हेरवाडकर का यह 2018 के बाद पहला रणजी मैच है। उन्होंने दो बार मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 188 गेंद में 11 चौके की मदद से 86 रन बनाये।

राजसमंद में सलामी बल्लेबाज सचिन यादव (130) और कुणाल सिंह (103) के शतकों की बदौलत राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 263 रन बना लिये।

छत्तीसगढ़ ने अमतार क्रिकेट मैदान में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तीन विकेट पर 319 रन बना लिये।

अनुज तिवारी ने 162 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज आयुष पांडे ने 59 रन का योगदान दिया। संजीत देसाई 76 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता