Jemimah Emotional Video: पापा को गले लगाकर रोईं जेमिमा, भारत को सेमीफाइनल पहुंचाने वाली खिलाड़ी का इमोशनल वीडियो वायरल

Jemimah Rodrigues Emotional Video: भारत की जीत के बाद जेमिमा जब अपने पिता से मिलीं, तब वे उन्हें गले लगाकर रोने लगीं। भारत की इस खिलाड़ी ने अपने परिजनों के साथ ही हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।

Jemimah Emotional Video: पापा को गले लगाकर रोईं जेमिमा, भारत को सेमीफाइनल पहुंचाने वाली खिलाड़ी का इमोशनल वीडियो वायरल
Modified Date: October 31, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: October 31, 2025 5:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अपने पिता के गले लगकर खूब रो​ईं जेमिमा
  • जेमिमा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
  • जेमिमा के भाई ने उनके पैर भी छुए

Jemimah Rodrigues In IND vs AUS Semi Final: वीमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर शानदार जीत हासिल की थी। बीते दिन रोमांचक नॉक ऑउट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट के हरा दिया था। इस सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिगेज ने 127 रनों की नाबाद पारी खेली जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है। भारत की जीत के बाद जेमिमा जब अपने पिता से मिलीं, तब वे उन्हें गले लगाकर रोने लगीं। भारत की इस खिलाड़ी ने अपने परिजनों के साथ ही हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।

अपने पिता के गले लगकर खूब रो​ईं जेमिमा

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला गया था, यह मैदान जेमिमा रोड्रिगेज का होम ग्राउंड है। इस सेमीफाइनल मैच को देखने जेमिमा की पूरी फैमिली पहुंची हुई थी। टीम के साथ सेलिब्रेशन के बीच में जेमिमा अपने परिवार वालों से मिलने पहुंची। तभी अपने पिता से गले मिलते ही जेमिमा गले लगकर रोने लगी। इसके बाद जेमिमा के भाई ने उनके पैर भी छुए और उन्हे गले लगाया।

 

 ⁠
View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

जेमिमा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अब जेमिमा रोड्रिगेज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत की जीत के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जेमिमा ने कई फोटो शेयर की हैं, जिसमें पहली उनके पिता के साथ गले मिलते हुई, जेमिमा अपनी मां को गले लगाती नजर आ रही हैं। जेमिमा ने अपनी साथी खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी के साथ फोटो शेयर की है। वहीं चौथी फोटो में जेमिमा, स्मृति मंधाना से खुशी से गले मिलती नजर आ रही हैं।

वहीं जेमिमा ने पांचवां फोटो अपनी फैमिली के साथ शेयर किया है। जेमिमा रोड्रिगेज ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘इन लोगों ने मुझ पर तब विश्वास किया, जब मैंने भी खुद पर नहीं किया था। मुझे खुशी है कि ये लोग मेरे जीवन में हैं’।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com