जीवनजी, राणा ने पैरा एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीते

जीवनजी, राणा ने पैरा एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीते

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 09:47 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 09:47 PM IST

चेन्नई, 19 फरवरी (भाषा) पैरालम्पिक कांस्य पदक विजेता दीप्ति जीवनजी ने यहां राष्ट्रीय पैरालम्पिक एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 दौड़ में स्वर्ण पदक जीता जबकि सोमन राणा ने पेरिस खेलों के स्वर्ण पदक विजेता होकातो सेमा को एफ57 शॉटपुट में हराकर स्वर्ण अपने नाम किया ।

मौजूदा विश्व चैम्पियन जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में 57 . 85 सेकंड का समय निकालकर पीला तमगा जीता । हरियाणा की पूजा को रजत और हरियाणा की ही भुवी अग्रवाल को कांस्य पदक मिला ।

पुरूषों के एफ57 शॉटपुट में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी राणा ने पेरिस पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता सेमा को हराकर 14 . 42 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण जीता । सेमा 13 . 53 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे । एसएससीबी के शुभन जुयाल को कांस्य पदक मिला ।

पुरूषों की ऊंची कूद टी45. टी46 और टी47 वर्ग में हरियाणा के विकास ने स्वर्ण जीता । तमिलनाडु के शेख अब्दुल को रजत और हिमाचल के निषाद कुमार को कांस्य मिला ।

भाषा मोना

मोना