जोनासेन के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 123 रन पर रोका

जोनासेन के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 123 रन पर रोका

जोनासेन के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 123 रन पर रोका
Modified Date: February 28, 2025 / 09:38 pm IST
Published Date: February 28, 2025 9:38 pm IST

बेंगलुरू, 28 फरवरी (भाषा) जेस जोनासेन की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया ।

जोनासेन ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने फॉर्म में चल रही नेट स्किवेर ब्रंट, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जी कमलिनी को पवेलियन भेजा ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरूआत अच्छी रही । सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (11) और हीली मैथ्यूज (22) के विकेट जल्दी गिर गए ।

 ⁠

स्किवेर ब्रंट ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए कप्तान हरमनप्रीत (18) के साथ तीसरे विकेट के लिये 38 रन जोड़े । हरमनप्रीत को 11वें ओवर में जोनासेन ने पगबाधा आउट किये ।

स्किवेर ब्रंट ने 14वें ओवर में जोनासेन को रिटर्न कैच थमाया ।

सजीवन साजना भी दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग को मिन्नू मणि की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में आसान कैच देकर लौटी ।

मुंबई के विकेट लगातार गिरते रहे और जी कमलिनी भी संकटमोचक की भूमिका नहीं निभा सकी । उन्हें 18वें ओवर में जोनासेन ने पवेलियन भेजा । इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर सात विकेट पर 104 रन था ।

आखिर में मुंबई के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं बचा था जो दो ओवरों में तेजी से रन बना सके लिहाजा जैसे तैसे टीम 120 के पार पहुंची ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में