IPL 2023: जोस बटलर पर BCCI ने ठोंका जुर्माना, कोलकाता के खिलाफ मैच में की थी ये हरकत
केकेआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को राजस्थान ने 1 विकेट खोकर 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Jos Buttler Fined BCCI
Jos Buttler Fined BCCI: राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बैटर जोस बटलर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने केकेआर के खिलाफ गुरुवार रात हुए मुकाबले के बाद जुर्माना ठोका है। बटलर को कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जिस वजह से उन पर यह जुर्माना ठोका गया है। हालांकि बटलर ने अपनी गलती मान ली है जिस वजह से इस कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया गया है। केकेआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को राजस्थान ने 1 विकेट खोकर 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। जोस बटलर इस मैच में बिना खाता खोले रन आउट हुए थे।
Shikha Pandey Birthday: सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं IAF अफसर भी हैं शिखा पांडे, ऐसा है उनका सफरनामा
आईपीएल द्वारा प्रेस रिलीज के अनुसार ‘राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 11 मई में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच 56 के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’
यशस्वी जायसवाल के तूफान में उड़ा कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान ने कोलकाता को नौ विकेट से हराया…
IPL 2023 RR vs KKR Match Update
Jos Buttler Fined BCCI: आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2।2 मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण के दुरुपयोग से जुड़ा है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रन आउट होकर जब बटलर पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने गुस्से में बाउंड्री पर अपना बैट मारा, जिस वजह से उन्हें यह सजा सुनाई गई है।

Facebook



