जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने पहली जीत दर्ज की, एचआईएल जीसी को 3-1 से हराया

जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने पहली जीत दर्ज की, एचआईएल जीसी को 3-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 10:31 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 10:31 PM IST

रांची, 15 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने बृहस्पतिवार को यहां एचआईएल गवर्निंग काउंसिल को 3-1 से हराकर पुरुष हॉकी इंडिया लीग 2026 में अपनी पहली जीत दर्ज की।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 15वें और 38वें मिनट के दो गोल और गुरजंत सिंह ने 27वें मिनट में एक गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।

केन रसेल ने एचआईएल जीसी के लिए एकमात्र गोल किया जिससे वह लीग में शीर्ष स्कोरर के तौर पर टॉम बून के 10 गोल की बराबरी पर आ गए हैं।

हार के बावजूद एचआईएल जीसी अंक तालिका में शीर्ष दो में बनी हुई है।

भाषा

नमिता

नमिता